फिटनेस को लेकर हर कोई सजीदा रहते हैं। आज के समय में क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस या कोई अन्य खेल, हर जगह खिलाड़ी खेल के साथ अपनी फिटनेस पर बहुत ध्यान देते हैं और उसके लिए कड़ी मेहनत भी करते हैं। सोशल मीडिया में इन खिलाड़ियों द्वारा लगातार अपनी फिटनेस और ट्रेनिंग की वीडियो डालते रहते हैं। लेकिन इन सबके बीच एक छह साल के बच्चे ने अपनी फुटबॉल स्किल, फिटनेस और ट्रेनिंग से दुनियाभर का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।
हम बात कर रहे हैं इरान के अरात होसैनी की जिन्होंने मात्र 6 साल की उम्र में ही दुनियाभर में अपने लाखों प्रशंसक बना लिए हैं। उनके इंस्टाग्राम पर ही चार मिलियन (40 लाख) फॉलोवर हैं। उनके VIDEO देखकर बार्सिलोना फुटबॉल क्लब से लेकर ला लगा फुटबॉल लीग और टेनिस दिग्गज नोवाक जोकोविच, तक सभी हैरान हैं और उनकी तारीफ कर चुके हैं।