नई दिल्ली। एक ओर जहां लगातार बारिश से देश परेशान है, वहीं एक हिरोइन का वीडियो वायरल हो रहा है जो बारिश देख बालकनी में ही डांस करने लगी. हम बता रहे हैं बॉलीवुड और साउथ की प्रसिद्ध कलाकार श्रिया सरन की. जिनका एक डांस वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो में श्रिया सरन बारिश का मजा लेती नजर आ रही हैं. वह रूम की बालकनी में हैं लेकिन इस छोटी सी बालकनी में ही श्रिया खुद को बारिश में डांस करने से नहीं रोक सकीं. इस वीडियो को श्रिया ने अपनी इंस्टाग्राम वॉल पर शेयर किया है.
आप खुद देखिए यह वीडियो…
वीडियो में श्रिया किसी मोरनी की तरह बारिश में नाच रही हैं. हम देख सकते हैं कि उन्होंने थोड़ी ही देर में शानदार डांस किया है. श्रिया सरन का ये वीडियो बार्सिलोना का है. वीडियो के कैप्शन में श्रिया ने लिखा है, ‘बार्सिलोना में एक और रेनी डे.’ बतादें बीते दिनों भी श्रिया का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था. इस वीडियो में वह स्पेन में वेकेशन के दौरान बिकिनी में डांस करती नजर आ रही थीं.
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks