नई दिल्ली. ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वानी कपूर स्टारर फिल्म ‘वॉर’ का पहला गाना रिलीज़ कर दिया गया है. गाने के बोल हैं ‘घुंघरू’. गाने में ऋतिक रोशन और वानी कपूर नज़र आ रहे हैं. दोनों ही सितारे रोमांटिक अंदाज़ में एक दूसरे के साथ दिखाई दे रहे हैं. इस गाने को अरिजीत सिंह और शिल्पा राव ने मिलकर गाया है. संगीत विशाल और शेखर ने दिया है, जबकि गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं. इस गाने में कोरियोग्राफी की ज़िम्मेदारी बॉस्को-सीज़र और तुषार कालिया ने निभाई है. फ्रेश लोकेशन और ऋतिक और वानी कपूर का रोमांटिक अंदाज़ गाने को विज़ुअली आकर्षक बना रहा है.
http://भाजपा सांसद संतोष पांडेय को नक्सलियों ने दी जान से मारने की धमकी
इसमें वानी कपूर काफी खूबसूरत अंदाज़ में नज़र आ रही हैं. बता दें कि ये गाना साल 1987 में आई फिल्म ‘परम धरम’ के गाने ‘मोहे आये न जग से लाज मैं इतना ज़ोर से नाची आज के घुंघरू टूट गए’ का रीक्रिएट वर्ज़न है. बता दें कि सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ये फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म में बॉलीवुड के इन दो हैंडसम हंक हीरोज टाइगर और ऋतिक को साथ में देखा जाएगा. वॉर में दर्शकों को खतरनाक स्टंट और एक्शन सीन्स, फाइट सीक्वेंस देखने को मिलेंगे. यशराज बैनर तले बनी वार को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज किया जाएग
[wds id=”1″]
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks