नई दिल्ली: मौजूदा समय में SEX या शरीर विज्ञान पर खुलकर बात नहीं की जाती. लोग बातें तो करते हैं लेकिन दबी-छुपी जबान में ही. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक VIDEO तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक Grandmother ने SEX और कंसेंट को लेकर खुलकर अपनी राय रखती नजर आ रही हैं. इंटरनेट यूजर्स इसे काफी पसंद कर रहे हैं और Grandmother की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
69 वर्षीय Grandmother अज्जी अपनी पोती अवंती नागराल से कहती हैं कि सेक्स के लिए कंसेंट होना बहुत जरूरी है. बता दें कि अज्जी पेशे से डॉक्टर रही हैं. उन्होंने आयुर्वेद का लंबा अध्ययन किया है. VIDEO में दादी अवंती से कहती हैं कि SEX ऐसी चीज है जिसके बारे में कोई खुलकर बात नहीं करना चाहता.
45 के बाद SEX पॉवर कम हो रहा तो अपनाएं ये उपाय, बिस्तर होगी रंगीन
अवंती जब दादी से पूछती है कि SEX हमारे समाज में आज भी टैबू क्यों है, लोगों को SEX बोलने में शर्म क्यों आती है? इसपर दादी ने कहा कि मेरे हिसाब से दो तरह के लोग हैं, एक वो जो SEX शब्द सुनते ही स्ट्रेंज बरताव करने लगते हैं और दूसरे वो जो सेक्स की ही बातें करते हैं, न सिर्फ बातें करते हैं बल्कि उनके दिमाग में भी हर समय SEX ही घूमता रहता है.
देखें यहां वीडियो…https://youtu.be/RxxB_dhONTk
उन्होंने कहा कि इंसानों में SEX एक अनोखा अहसास है जिसे आपको बहुत ही सहजता से हैंडल करना चाहिए. ये शारीरिक, मानसिक या इमोशनल हो हो सकता है. लेकिन ये हमेशा सामने वाले के कंसेंट से होना चाहिए.
अवंती ने जब Grandmother से पूछा कि कई लोगों को लगता है कि SEX सिर्फ शादी के बाद ही करना चाहिए, आप इसे लेकर क्या सोचती हैं? इसपर दादी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि सेक्स शादी के बाद ही करना चाहिए लेकिन इसकी कोई बाध्यता नहीं है. लेकिन इसमें आपके पार्टनर की सहमति होनी जरूरी है. हालांकि, शादी के बाद सेक्स करने की कोई बाध्यता नहीं है. ये एक स्पेशल बॉन्ड है, जिसे दो लोग शेयर करते हैं.’
क्या है बेहतरीन SEX दांपत्य? नई खुलासा में सामने आया ये कारण, जानें 5 बातें
Grandmother अपनी पोती से कहती हैं, ‘कई लोग कंडोम का इस्तेमाल नहीं करना चाहते. लेकिन, आपको उस व्यक्ति के बारे में सोचना चाहिए जिसके साथ आप सेक्स कर रहे हैं. ‘डॉक्टर’ Grandmother कहती हैं, ‘लड़कियों में 18 साल की उम्र में और लड़कों में 25 साल की उम्र में यौन इच्छा शुरू हो जाती है. कई मामलों में लड़कों में 20 साल में भी ये हॉर्मोनल बदलाव आने शुरू हो जाते हैं. कामुकता का जन्म व्यक्ति के प्रति शारीरिक और भावनात्मक आकर्षण से होता है. आपको इसका आनंद लेना चाहिए. इंसानों में यह स्वाभाविक है.