महासमुंद। ग्राम चुहरी के शासकीय प्राथमिक स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक के निधन होने तथा एक शिक्षक के स्थानांतरण होने के कारण अध्यापन कार्य ठप है। ग्रामीणों ने विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात कर स्कूल में शिक्षक पदस्थ कराने की मांग की है। जिस पर विधायक चंद्राकर ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शिक्षक की पदस्थापना के लिए शिक्षाधिकारी से चर्चा की। रविवार को ग्राम चुहरी के सरपंच दीनदयाल साहू, शिक्षा समिति के अध्यक्ष खम्मन यादव, अर्जुन ध्रुव, खुमान सिंह,
http://सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जानिए आज का भाव
तिहारू ध्रुव, सोहन निषाद, पवन, मगन ध्रुव, मनोहर ध्रुव, दुलारी बाई, कल्याणी निषाद, देवकी ध्रुव, राजकुमारी, अहिल्या, लिलेश्वरी मानिकपुरी, रेवती यादव, दशमत ध्रुव आदि ने बताया कि शासकीय प्राथमिक स्कूल में पदस्थ प्रधानपाठक तीजराम कन्नौजे का निधन होने तथा प्रेमनारायण चंद्राकर का स्थानांतरण होने से स्कूल शिक्षकविहिन हो गया है। कोई भी शिक्षक नहीं होने से अध्यापनन कार्य ठप है। जिससे बच्चों के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है। उक्त स्कूल में तत्काल शिक्षक की व्यवस्था करने की जरूरत है। जिस पर विधायक चंद्राकर ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
http://Paytm यूजर्स के लिए खास खबर, एक गलती से खाली हो जाएगा आपका अकाउंट
[wds id=”1″]
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks