Homeमेरा गांव मेरा शहरViral News: जाने ऐसा क्या हुआ की दुकान ने ग्राहक का कान...

Viral News: जाने ऐसा क्या हुआ की दुकान ने ग्राहक का कान काट लिया और फिर

Viral News: दरअसल, यह सब खीरे(Cucumbers) के चलते हुआ है. Media रिपोर्ट्स के मुताबिक पूरी घटना पीलीभीत जिले के बिलसंडा थाना क्षेत्र की है. यहां के रहने वाले उमाकांत बीती 25 अप्रैल को महेश नामक दुकानदार के ठेले पर खीरे खरीदने पहुंचे थे. इसी दौरान उमाकांत ने ठेले वाले से खीरे खरीदे और पैसे बाद में देने को कहा. वह नहीं माना तो ग्राहक ने कहा कि पैसे उधार रहेंगे और वह आकर दे देगा. लेकिन दुकानदार ने उधारी देने से सख्त मना कर दिया. इसी में बात आगे बढ़ गई. Viral News

दुकानदार महेश में खीरे (Cucumbers)उधार देने से मना कर दिया और इसी बात को लेकर झगड़ा आगे बढ़ गया. आरोप है कि महेश ने उमाकांत का पीछा किया और उसके साथ मारपीट करने लगा. इसके बाद महेश ने दांतों से उमाकांत का कान काटकर अलग कर दिया. उमाकांत की कई तस्वीरें (Photo) भी सामने आई हैं जिसमें दिख रहा है कि वाकई में उसके कान को काटकर अलग कर दिया गया है.

Weekly Finance Horoscope: मेष,मिथुन,कन्या,धनु ,मीन इन 5 राशियों के घर होगी नोटों की बारिश!

इस पूरे मामले पर शिकायत दर्ज कराई गई है. पीड़ित उमाकांत की पत्नी सोनी देवी ने मामला दर्ज कराया गया है. बताया जा रहा है कि इसके बाद पुलिस(Police) ने केस दर्ज कर आरोपी महेश को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है. उधर उमाकांत को अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज शुरू कराया गया है. Viral News

https://www.facebook.com/webmorcha/
RELATED ARTICLES

Most Popular

%d bloggers like this: