एक विशाल अजगर के वीडियो ने पब्लिक को चौंका दिया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक भारी-भरकम अजगर ने शख्स को अपनी गिरफ्त में ले रखा है। इस शॉकिंग Video को Twitter यूजर @_Shaikirshad_ ने 16 December को शेयर किया। Caption में उन्होंने लिखा, ‘एक आदमी खुद को विशाल अजगर की पकड़ से छुड़ाने की कोशिश कर रहा है, जो उसके पैरों से लिपटा है। कुछ लोग शख्स की मदद कर रहे हैं। लेकिन अजगर है कि वह शख्स को छोड़ने को तैयार नहीं है!’
क्या है Video में?
इस 29 Second के Video में आप देख सकते हैं कि विशालकाय अजगर ने एक आदमी के पैरों को बुरी तरह से जकड़ रखा है। आदमी उससे निजात पाने भरकस कोशिश करता नजर आ रहा है। यहां तक कुछ लोग उसकी मदद भी कर रहे हैं। लेकिन अजगर के आगे इंसान बेबस सा दिख रहा है। हालांकि, यह Video एक बिंदु पर खत्म हो जाता है जिससे यह साफ नहीं होता कि शख्स अजगर के चंगुल से निकलने में कामयाब रहा कि नहीं।
VIRAL VIDEO: विशालकाय अजगर ने शख्स को जकड़ा ,और फिर
LEAVE A REPLY
- Advertisment -



[…] […]