महासमुंद WebMorcha: 28 फरवरी 2021। बताया जा रहा ये पुलिस पिथौरा शराब दुकान के पास हल्ला मचा रहा था। जिसकी वीडियो वायरल हुई है। ये भी बताया जा रहा है कि उक्त पुलिस का मानसिक स्थिति ठीक नहीं है साथ वह संस्पेंड है। पिथौरा टीआई केशव कोसले ने बताया इस व्यक्ति का नाम कपिलेश्वर मिश्रा है, बसना थाना क्षेत्र के ग्राम हबेकाटा का है रहने वाला बताया जा रहा है। जो मानसिक रूप से बीमार है। वह वर्तमान में संस्पेंड है। उन्होंने बताया कि इनका वर्दी उतारकर उन्हें पेंट टी-शर्ट पहनाया गया है।
ये भी बताया जा रहा है कि आरक्षक महासमुन्द रक्षित केन्द्र में है आरक्षक की पोस्टिंग लम्बे समय से डयूटी से नदारद है आरक्षक, पिथौरा थाना मे नशे में धुत पुलिस आरक्षक को थाने मे बैठाया गया है।
नीचे देखिए वीडियो..इंतजार कीजिए
जमा रहा धौस
ये तो तय है कि इस लापरवाह और मानसिक रूप से परेशान इस पुलिस कर्मचारी संस्पेंड है। लेकिन बकायदा वर्दी पहन शराब दुकान जाता है। और बकायदा धौस जमाते हुए वीडियो में दिखाई दे रहा है। हालांकि इस वीडियों की पुष्टि WebMorcha.comनहीं कर रहा है।
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
9617341438, 7879592500, 7804033123
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks