भारतीय Cricket Team के स्टार बल्लेबाज Virat Kohli की कारों के प्रति दीवानगी किसी से छुपी नहीं है। कभी दिल्ली में वह पोर्शे की स्पोर्ट्स कार के साथ दिखते हैं तो कभी मुंबई में ऑडी की लग्जरी कार के साथ।Virat ऑस्ट्रेलिया और भारत के साथ पहले वनडे मैच से पहले वह मुंबई की सड़कों पर ऑडी इंडिया की पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी ऑडी ई-ट्रोन 55 के साथ दिखे। Audi की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की ऑन-रोड कीमत करीब 1.25 करोड़ रुपये है।
Quick Style के साथ वीडियो शूट करने पहुंचे थे Virat
विराट कोहली ने हाल ही में पॉपुलर डांस ग्रुप Quick Style के साथ एक वीडियो शूट किया है, जिसमें वह बैट और क्विक स्टाइल ग्रुप मेंबर्स के साथ जबरदस्त डांस करते दिखे हैं। इसी Video को शूट करने के लिए विराट ऑडी ई-ट्रोन 55 से पहुंचे थे। विराट का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
Team India: हार्दिक पांड्या के इस बयान से मचा बवाल! टीम इंडिया को लेकर सरेआम कर दिया ऐसा कमेंट
ऑडी की शानदार इलेक्ट्रिक एसयूवी
आपको बता दें कि Audi e-Tron 55 कंपनी की ई-ट्रोन सीरीज का एक खास वेरिएंट है,
जिसकी ऑन-रोड प्राइस 1,24,62,130 रुपये है। इसमें 95kwh की बैटरी लगी है,
जिसकी सिंगल चार्ज पर रेंज 484km तक की है। ऑडी की यह इलेक्ट्रिक एसयूवी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ है
और इसकी टॉरप स्पीड 200 kmph है। ऑडी ई-ट्रोन 55 को महज 5.7 सेकेंड में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ा सकते हैं।
कारों के शौकीन हैं विराट कोहली
क्रिकेट पिच से अलग पर्सनल लाइफ में विराट कोहली की पहचान एक ऐसे शख्स के रूप में है,
जिन्हें महंगी और लग्जरी कारों का शौक है।
विराट की गैराज में Porsche Panamera, Range Rover Vogue और Bentley कंपनी की 2 कार
के साथ ही Audi Q7 और Audi RS5 जैसे महंगी Cars हैं।