नई दिल्ली. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अपना एक फोटो शेयर किया है जिसे लेकर फैन्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. कोहली अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखते हैं, ‘जब तक हम अपने अंर्तमन में झांकते हैं, हमें कुछ भी बाहर की तलाश करने की जरूरत नहीं है.’ इस फोटो में वह अपनी टोंड बॉडी दिखाते हुए मंद रोशनी वाले इलाके में बैठे दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, ट्विटर यूजर्स मजे लेने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते थे इसीलिए उन्होंने कोहली की पोस्ट पर कमेंट करना शुरू कर दिया,
http://पेसा कानून लागू करने राज्य सरकार संकल्पित : सिहंदेव
जिसमें कहा गया कि उन्हें ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर एक मोटा जुर्माना चुकाना पड़ गया है. कुछ फैन्स ने कमेंट में लिखा कि चालान कटने के बाद विराट का ये हाल हो गया है तो किसी ने लिखा कि क्या हुआ अनुष्का ने घर से निकाल दिया क्या? एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ट्रैफिक चालान का भुगतान करने के बाद विश्व के सबसे अमीर क्रिकेटर. एक अन्य यूजर ने कहा, यह एक फोटोशूट नहीं है, चीकू ने सिर्फ चालान का भुगतान किया है.
http://बौखलाए पाकिस्तान ने LoC पर तैनात किए 2000 सैनिक
लगता है इन भाई साहब का भी चालान काट दिया गया है…..😂😂😂😂😂
— Brahmin Bachcha (@Brahmin_Bachcha) September 5, 2019
क्या हुआ अनुष्का ने घर से निकाल दिया क्या… 😭 😂😂 @AnushkaSharma tabhi ऐसी हालत हो गई क्या…
— vuniverseboss♐ 🇮🇳 (@vuniverseboss) September 5, 2019
https://twitter.com/RAC7R/status/1169542372025225216?s=20
ओ , हेलो कप्तान साहब ये क्या हाल बना रखा है
जोरू से जगड़ा कर लिए हो, या
चालान कटवा लिए होअब जो हुआ सो कपड़े पहन लो कप्तान जी pic.twitter.com/8kK0xqBa2A
— VishaL . (@VishalSatra1) September 5, 2019
— Harsh (@imHarshThakur7) September 5, 2019
[wds id=”1″]
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks