(Vivo) वीवो ने अपनी Y सीरीज में नया एंड्रायड जोड़ते (Android) हुए इंडिया में Vivo Y19 लांच कर दिया है। इस फोन की सबसे खास बात इसकी कीमत और कैमरा है। मिड-रेंज (mid-range smartphone) वाले इस फोन में दमदार बैटरी, नॉच डिस्प्ले और तीन कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कीमत 13 हजार 990 रुपए रखी गई है। इस फोन में आपको 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लांच किया है।
http://मेष, वृष, मिथुन, सिंह और कन्या राशि के लिए सुनहरा समय, पढ़ें बाकी का हाल
जानिए वीवो Y19 के फीचर्स : Vivo Y19 में 6.53 इंच का FHD+ डिस्प्ले डिस्प्ले दिया गया है, जिसका असपेक्ट रेशियो 19.5:9. डिस्प्ले का स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है. यह फोन में ऑक्टा core MediaTek Helio P65 प्रोसेसर पर काम करता है. फोन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. ये फोन एंड्रॉयड 9 Pie पर काम करता है.
यहां पढ़ें : http://1जनवरी से बदल जाएगा ईपीएफ का नियम, 50 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा
इस मोबाइल (This mobile) में है ट्रिपल रियर कैमरा : (Triple rear camera) कैमरे की बात करें तो वीवो Y19 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें f/1.78 अर्पचर के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का AI super वाइड-angle सुपर वाइड एंगल और 2 मेगापिक्सल का super मैक्रो लेंस दिया गया है.
यहां पढ़ें: http://साढ़े बीस करोड़ सोना के साथ छह लोग हुए गिरफ्तार, कर रहे थे तस्करी
फ्रंट कैमरे के तौर पर सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल (16 megapixels in phone) का फ्रंट कैमरा मौजूद है. इस फोन के कैमरे में AI मेकअप, सुपर एंगल वाइड मोड, लाइव फोटो, एचडीआर मोड और प्रोफेशनल मोड (HDR mode and professional mode) दिए गए हैं. इसके अलावा फोन के बैक पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर (Fingerprint sensor in the back panel of the phone) और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks
https://webmorcha.com/category/my-village-my-city/
9617341438, 7879592500, 7804033123