बागबाहरा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब लोगों के सपने साकार करने के लिए सभी पात्र हितग्राहियों को पक्की मकान देने के लिए विकासोन्मुखी योजना पीएम आवास योजना लागू किया है जिसमे आम लोगो को शासन द्वारा पक्का मकान बनाकर दिया जाना है। जिसके तहत शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में पीएम आवास का निर्माण कराया जा रहा है। इस योजना के तहत कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अपनी विशेषाधिकार का प्रयोग कर अपने ही परिवार के लोगो के नाम से पीएम आवास योजना का बंटवारा कर लाभ उठाया जा रहा है ।
यहां पढ़ें: http://मांगों को लेकर शासकीय विभाग में कार्यरत छग के कर्मचारी 16 को करेंगे आंदोलन
बागबाहरा के समीपस्त ग्राम पंचायत बागबाहरा कला में ग्राम पंचायत सचिव टेकराम दीवान एवं ग्रामपंच राम कुमार पटेल वार्ड नं 5 एवं गीता पटेल वार्ड नं 4 के द्वारा अपने रिश्तेदारो के नाम पर पीएम आवास का बन्दरबांट किया गया है ।
पति एवं रिश्तेदारों के नाम पर आवास स्वीकृत
ग्रामीण जनप्रतिनिधियों की दबंगई व अपने विशेषाधिकार का प्रयोग करते हुए ये वार्ड नं 4 के पंच गीता पटेल द्वारा अपने पति जागेश्वर पटेल के नाम पर ही पीएम आवास योजना का लाभ ले रही है
वही वार्ड नं 5 के पंच राम कुमार पटेल द्वारा अपने रिश्तेदारों एवं परिचितों हेम बाई पटेल , मनबोधी पटेल , रामाधार पटेल , हिराधर पटेल, ,हेमनाथ पटेल ,रंजना पटेल , झंगल ठाकुर ,मन्नू ठाकुर एवम शिवराम सोनी के नाम पर पीएम आवास को स्वीकृत कराया गया है ।
यहां पढ़ें: http://सीएम की कृपा सरकारी खजाने से भाजपा कार्यकर्ताओं को स्वच्छानुदान
ये होते है पात्र हितग्राही
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राहियों के पास मोटरसाइकिल , पक्का मकान , एयर कंडीशनर , कृषि भूमि को छोड़कर अन्य भूमि , एंड्रॉयड मोबाइल सहित अन्य विलासिता वाली सामग्री जिनके पास नही है जिनका सर्वे 2007 की सर्वे सूची में गरीबी रेखा में आता है वे ही पीएम आवास के पात्र हितग्राही होते हैं ।
शिकायत का कोई असर नही कार्यवाही शून्य
- बागबाहरा कला के निवासी सुनील शुक्ला एवं शैलेन्द्र शुक्ला द्वारा
- कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बागबाहरा को 3 जुलाई 2018 को लिखित शिकायत दी गई थी।
- ताकि अपात्र लोगो पीएम आवास योजना का लाभ न देकर पात्र हितग्राहियों को इस योजना का लाभ मिलना चाहिए
- लेकिन अब तक इन अधिकारियों द्वारा इस शिकायत कोई ठोस कदम नही उठाया गया है
- जिसके चलते इन ग्राम पंच के हौसले और भी बुलंद होते जा रहे है ।
यहां पढ़े: http://कल्पेश जी ने कहा मेहनत, सपना, लगन, होगा, होने वाली है ऐसी बाते अब अखवारों के लिए बेमतलब
जांच बिना अधिकारियों के गोलमोल जवाब
ग्राम पंचायत बागबाहरा कला के पीएम आवास के अपात्र हितग्राहियों की शिकायत के बारे में पूछने पर 11जुलाई 2018 को सीईओ जनपद पंचायत बागबाहरा द्वारा कहा गया कि जांच पूरी हो गई हैअपात्र हि। तग्राहियों से पीएम आवास की स्वीकृत राशि को हितग्राहियों से वापस वसूल लिया गया है
यहां पढ़े: http://किसानों के कर्ज माफ सहित विभिन्न मांगों को लेकर कांग्रेस ने तहसील परिसर का किया घेराव
पढ़िए जिम्मेदार का जवाब
वही इस शिकायत पर नियुक्त जांच अधिकारी लेखराम चंद्रवंशी (एडीओ) ने 12 जुलाई 2018 को कहा कि मुझे अभी जनपद पंचायत से शिकायत की कापी प्राप्त हुई है जब समय रहेगा तब जांच में जाऊंगा किसी के कहने पर नही जाऊंगा ।
यहां पढ़िए : सत्य घटना पर आधारित लघु कथा:
http://मंदिर में चल रहा था ज्ञान दर्शन, मिली संवेदना भरी खबर, पढ़िए कुआंरी अभागन की एक रात
