Thursday, June 1, 2023
Homeमहासमुन्दव्हाट्सएप ग्रुप महासमुंद जिले की खबरें ने किया कमाल, एक्सीडेंट की सूचना पर...

व्हाट्सएप ग्रुप महासमुंद जिले की खबरें ने किया कमाल, एक्सीडेंट की सूचना पर 10 मिनट के भीतर पहुंची हाइवे पुलिस, युवकों की हालत गंभीर

महासमुंद। एक बार फिर गूगल व्हाट्सएप ग्रुप ने साबित कर दिया कि दुनिया कितनी तेज है। ताजा उदाहरण व्हाट्सएप ग्रुप महासमुंद जिले की खबर में देखने को मिला। दरअसल, पत्रकार रूपानंद साव ने मंगलवार 4.40 को ट्वीट कर बताया उसे खुद पढ़िए….

  • कि उन्हें एक किसी मोबाइल से सूचना मिली कि हाइवे बसना-सांकर के आसपास दो बाइक में भिड़त हो गई है।
  • जिसमें फोन नंबर मांगा जा रहा है।
  • यहीं नहीं रास्ता चलने वाले लोगों से गुहार लगाया कि उन्हें बचा लें, कोई रूक नहीं रहा है।
  • इसके बाद सांकरा पुलिस की ओर से एक मिनट के भीतर नंबर व्हाट्एप में दी जाती है।
  • इधर व्हाट्सएप में कामेंट खत्म नहीं हुआ था, उधर 4.52 बजे पुलिस घटनास्थल में पहुंच चुकी थी।
  • बताया गया है कि दोनों को गंभीर चोंटे आई है, अभी तक युवक कहां रहते हैं, इसकी पहचान नहीं हो पाई है।

रूपानंद भोई ने पुलिस को दिया धन्यवाद

  • पत्रकार रूपानंद भोई ने ट्वीट कर कहा कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल घटनास्थल पहुंची।
  • उन्होंने ट्वीट कर पुलिस विभाग के अनिल यादव, बसना टीआई केके बाजपेयी, संदीप भोई, दीपक सर को धन्यवाद दिया है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: