होम

छत्तीसगढ़ में बदलने वाली है मौसम, 4 दिनों तक होगी बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

छत्तीसगढ़ आज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में उत्तर से आने वाली ठंडी और शुष्क हवाओं के प्रभाव के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट बनी हुई है। एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडल में द्रोणिका के रूप में 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर 70 डिग्री पूर्व और 30 डिग्री उत्तर में स्थित है, इसके कारण न्यूनतम तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट की संभावना कम है। प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है तथा अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है किन्तु मामूली गिरावट संभावित है । 11 से 14 फरवरी तक प्रदेश के मौसम परिवर्तन (अलग-अलग क्षेत्रों में वर्षा) होने की सम्भावना है।

बीती रात केवल सरगुजा 8.4 और कोरिया में 9.1 डिग्री सेल्सियस के साथ ठंडक रही। जबकि कोरबा से लेकर बीजापुर तक रात का तापमान 15-20 डिग्री रहा। बीजापुर में सर्वाधिक 20.5 डिग्री दर्ज किया गया। राजनांदगांव, रायपुर में 18 डिग्री रहा।

आंधी-तूफान की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है. 13 फरवरी तक बैतूल, बालाघाट, सिवनी और छिंदवाड़ा में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा सतपुड़ा क्षेत्र में 11 फरवरी को आंधी और तूफान आने की आशंका है.

छत्तीसगढ़ का ऐसा रहेगा मौसम

छत्तीसगढ़ के अधिकतर जिलों बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर से आने वाली ठंडी और शुष्क हवाओं के कारण प्रदेश के तापमान में गिरावट जारी है. वहीं, प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. गुरुवार को सरगुजा में न्यूनतम पारा 8.4 डिग्री सेल्सियस और कोरिया में न्यूनतम पारा 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.  प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा.

Aaj ka ank ganit: 09 फरवरी जानें अपना लकी नंबर और शुभ रंग क्या होगा

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...