Homeदेश/विदेशWeather Update: शुक्रवार से फिर शुरू होगा बारिश का दौर, जाने देशभर...

Weather Update: शुक्रवार से फिर शुरू होगा बारिश का दौर, जाने देशभर का हाल

Weather Update: दिल्ली-NCR सहित पूरे भारत में मौसम इन दिनों अजीबों-गरीब बना हुआ है. मई में हर साल 40-45 डिग्री सेल्सियस तक की गर्मी पड़ती रही है लेकिन इस बार तापमान गिरकर उसके आधे तक पहुंचा हुआ है. लगातार आंधी-बारिश की वजह से लोग अपने घरों में SC-कूलर बंद कर चादर ओढ़कर सो रहे हैं. जानें Weather Update:

शुक्रवार से सक्रिय होगा नया सिस्टम

मौसम विभाग के अनुसार बीते दिनों सक्रिय हुए पश्चिम विक्षोभ का असर आज भी रहेगा. इसके असर से दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Rain Update) के कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश आएगी. शुक्रवार को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में एंट्री कर रहा है. इसके प्रभाव से शुक्रवार से बारिश का नया दौर शुरू हो जाएगा.

मई में फिर लौट आई ठंड

रुक-रुक कर बारिश होने और लगातार बादल छाए रहने की वजह से पिछले तीन दिनों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 10 डिग्री सेल्सियस (Weather Update Today) नीचे चल रहा है. दिल्ली की बात करें तो रविवार को अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस और सोमवार को 26.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके साथ ही पिछले 13 साल में मई महीने का दूसरा सबसे ठंडा दिन बन गया है. दर्ज किया गया. जबकि मंगलवार को अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

लू वाले दिनों में रहेगी कमी

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार एक और पश्चिमी विक्षोभ 5 मई से सक्रिय होने वाला है. इसके चलते दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Rain Update) में 7 मई तक बादल छाए रह सकते हैं. इसकी वजह से 9 मई तक अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने का अनुमान है. साथ ही उत्तर-पश्चिम भारत में लू वाले दिनों में कमी रहेगी.

परमाणु मुहाने पर विश्व! रूस में पुतिन के घर पर ड्रोन अटैक, भीषण हुआ अब जंग

आगामी 24 घंटों में ऐसा रहेगा मौसम

प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट की मानें तो अगले 24 घंटों में पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. ऊंचे पहाड़ों पर एक-दो स्थानों पर बर्फबारी भी हो सकती है. तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है.

इन जगहों पर होगी झमाझम बारिश

उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तर और पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों, ओडिशा, तेलंगाना, केरल, दक्षिण कर्नाटक और गुजरात, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश (Weather Update Today) हो सकती है. सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. पूर्वी मध्य प्रदेश और झारखंड में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है.

https://www.facebook.com/webmorcha

RELATED ARTICLES

Most Popular

%d bloggers like this: