होम

छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम, जानें कब से, कई जिले में फिर हो सकती है बारिश

छत्तीसगढ़ आज

छत्तीसगढ़। फागुन माह के इस सप्ताह के अंत में लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 16 मार्च से छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदलेगा और विभिन्न क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। मंगलवार को मौसम शुष्क रहेगा। इस वर्ष पश्चिमी विक्षोभ का ज्यादा प्रभाव होने के कारण ठंड के दिनों में ठंड नहीं पड़ी।

बीते सोमवार को रायपुर राजधानी समेत प्रदेश का मौसम शुष्क रहा। दोपहर की तेज धूप चुभने लगी है, हालांकि सोमवार को कुछ क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल भी छाए रहे। होली के पहले अधिकतम तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना है।

Weather
Weather छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ करीब 15 साल बाद ऐसा हुआ है कि दिसंबर और जनवरी में एक भी दिन मध्य छत्तीसगढ़ में शीतलहर के हालात नहीं रहे। मौसम विज्ञानी HP चंद्रा ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में 5.8 किमी ऊंचाई पर 60 डिग्री पूर्व व 30 डिग्री उत्तर में है।

इसके चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में क्रमिक रूप से बढ़ोतरी की संभावना है। इस वर्ष अप्रैल और मई भी तपाने वाले हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इस साल तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा, हालांकि एक बात अच्छी है कि गर्मी ज्यादा पड़ने से बारिश भी अच्छी होने की उम्मीद है।

भारत में लागू हुआ CAA, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मोदी सरकार ने जारी की अधिसूचना

छत्तीसगढ़ पूर्वानुमान — अधिकतम तापमान — न्यूनतम तापमान

रायपुर

मंगलवार — 37.0 — 23.0

बुधवार — 37.1 — 23.1

बिलासपुर

मंगलवार — 35.7 — 20.1

बुधवार — 35.8 — 20.2

दुर्ग

मंगलवार — 35.3 — 18.3

बुधवार — 35.2 — 18.4

12 मार्च मंगलवार अंक ज्योतिष के साथ जानें आज का शुभ मुहूर्त

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि

skymetweather.com  के अनुसार, 11 से 12 मार्च के बीच और फिर 13 मार्च को जम्मू कश्मीर लद्दाख गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में छिटपुट बारिश और बर्फबारी संभव है। हालाँकि, 14 मार्च से बारिश और बर्फबारी की तीव्रता कम होने लगेगी। 11 और 12 मार्च को उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है। 13 मार्च को बारिश और बर्फबारी की तीव्रता बढ़ जाएगी। 13 मार्च को पश्चिमी हिमालय पर गरज और बिजली गिरने की भी संभावना है।

महासमुंद अतिथि से दरकिनार किए गए सांसद चुन्नीलाल साहू, वायरल हुआ आमंत्रण पत्र

पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की बारिश संभव

11 से 14 मार्च के बीच पंजाब में और 13 मार्च को हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में छिटपुट बारिश संभव है। 11 से 13 मार्च के बीच पंजाब में और 13 मार्च को हरियाणा में छिटपुट बारिश और बिजली गिर सकती है। 11 और 14 मार्च के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में और 16 और 17 मार्च को झारखंड, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की बारिश संभव है। अगले 2 दिनों के दौरान रायलसीमा, तमिलनाडु और केरल में गर्म और आर्द्र मौसम की स्थिति होने की उम्मीद है।

महासमुंद सूधखोर से परेशान इंजीनीयर ने की खुदखुशी, कई सूधखोरो का नाम लिख दुनिया को कहा अलविदा

https://www.facebook.com/webmorcha

11 से 12 मार्च के बीच और फिर 13 मार्च को जम्मू कश्मीर लद्दाख गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में छिटपुट बारिश और बर्फबारी संभव है। हालाँकि, 14 मार्च से बारिश और बर्फबारी की तीव्रता कम होने लगेगी। 11 और 12 मार्च को उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है। 13 मार्च को बारिश और बर्फबारी की तीव्रता बढ़ जाएगी।

ये भी पढ़ें...