हॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म 'अवतार 2'  इन दिनों सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. रिलीज के पहले दिन बंपर कमाई करने वाली 'अवतार द वे ऑफ वाटर' दूसरे दिन भी शानदार कलेक्शन कर चुकी है.

आलम ये है कि महज दो दिन में 'अवतार 2' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अपनी धमाकेदार इनकम से हर किसी को हैरान कर दिया है.

इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं मशहूर इंग्लिश डायरेक्टर जेम्स कैमरून  की इस फिल्म ने दूसरे दिन कितना कलेक्शन किया है.

पेंडोरा की जादुई दुनिया की अनोखी कहानी 'अवतार 2' मौजूदा समय में दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है

भारी संख्या में दर्शक अवतार द वे ऑफ वाटर' को देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं.

जिसकी वजह से 'अवतार 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तेज रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहा है.

गौर किया जाए 'अवतार 2' के दूसरे दिन यानी शनिवार के इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जेम्स कैमरून की इस फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन 42-43 प्रतिशत की कमाई की है.

ओपनिंग डे के मुकाबले दूसरे दिन 'अवतार 2' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 5 से 10 प्रतिशत का इजाफा हुआ है

अनुमान ये भी लगाया जा रहा है कि ओपनिंग वीकेंड के दिन रविवार को ये फिल्म करीब 45 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.