तस्‍वीर में बने रेड डॉट को देख‍िए

ट्रिक यह है कि तस्‍वीर में महिला की नाक पर बने लाल डॉट को आप 15 से 30 सेकेंड तक देख‍िए।

इसके बाद तस्‍वीर से नजर हटाइए और किसी भी कोरे दीवार को देख‍िए।

पलकों को तेजी से झपकाइए।

पता है क्‍या होगा?

तस्‍वीर वाली महिला की सूरत आपको दीवार पर दिखेगी,

वो भी पूरी रंगीन।

गोरे गाल और भूरे बालों के साथ।

क्‍यों होता है ऐसा, क्‍या कहता है विज्ञान

इसे ‘नेगेटिव आफ्टरइमेज’ कहते हैं।

सरल भाषा में समझे तो हम इंसानों की आंखें तीन रंगों के पैटर्न ग्रेस्केल, लाल-हरे रंग का स्‍केल और नीले-पीले रंग के स्‍केल पर काम करती हैं।

ऐसे में जब हम किसी एक रंग को बहुत लंबे समय तक देखते हैं,