करण कुंद्रा ने मुंबई में लिया नया आलिशान घर, बहुत जल्द तेजस्वी के साथ होंगे शिफ्ट!

करण और तेजस्वी की शादी की खबरों के बीच पता चला है

एक्टर ने अपने प्यार के लिए मुंबई में बांद्रा इलाका में 20 करोड़ का नया आशियाना ख़रीदा है।

जहाँ कपल शादी के बाद रहने वाले है।

इस आलीशान घर में एक निजी लिफ्ट और स्विमिंग पूल भी है।

करण काफी समय से घर खरीदने की सोच रहे थे।

बता दें कि कपल बहुत जल्द इस घर में शिफ्ट होने वाले है।

करण कुंद्रा के इस घर में हर सुविधा उपलब्ध है जो इस घर को आलीशान बनाती है।

इन लव बर्ड्स की लव स्टोरी बिग बॉस के घर से शुरू हुई थी।

कपल को ज्यादातर जगहों में एक साथ देखा जाता है।

हर बार कपल का रोमांटिक अंदाज देखने को मिलता है।