अपनी पुरानी झाड़ू को दिवाली के दिन बाहर निकाल दें.
दिवाली के दिन झाड़ू का दान करना भी बहुत शुभ माना गया है.
दिवाली के दिन तीन झाड़ू खरीदकर
मंदिर में चुपचाप रखकर आ जाएं.
दीवाली के दिन पूरे घर की सफाई नई झाड़ू से ही करना चाहिए.
झाड़ू को कभी भी खड़ा ना रखें,
झाड़ू को दरवाजे के पीछे छिपाकर रखना चाहिए.