सलमान खान की इस आदत का अब्बास-मस्तान ने किया खुलासा

उन्होंने सलमान खान के साथ दो फिल्मों में काम किया है जिसमें, 'चोरी-चोरी चुपके चुपके' कॉर्मशियली हिट हुई थी।

सलमान खान के बारे में बात करते हुए अब्बास-मस्तान ने कहा- 'कमाल है, मजे में, हमेशा मूडी रहता है। 1

बस बोलता है- शाम को आओ, रात को आओ, रात को मिलते हैं। ' 

सलमान खान के बारे में भी अब्बास-मस्तान ने इस दौरान बात की।

सलमान खान को मारने के लिए लॉरेंस के शूटरों ने बना रखा था प्लान 'बी', फार्महाउस के गार्डों से भी कर ली थी दोस्ती

गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्नोई ने सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड के पहले बॉलीवुड स्‍टार सलमान खान को मारने का प्लान B तैयार किया था

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस प्लान को गोल्डी बरार लीड कर रहा था.

कि लॉरेंस विश्नोई गैंग के एक शार्प शूटर कपिल पंडित को हाल में भारत-नेपाल बॉर्डर से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और पंजाब पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया था.

मुम्बई के वाज़े  इलाके में पनवेल में कपिल पंडित, सन्तोष जाधव, सचिन विश्नोई थापन एक किराए का कमरा लेकर रुकने आए थे.