सोना हुआ सस्ता 

हफ्ते भर में इतना गिर गया गोल्ड का भाव, 

जानें अब क्या है रेट 

सप्ताह के शुरुआती दिन गोल्ड का रेट 52 हजार के आंकड़े को पार पहुंचा था 

लेकिन हफ्ते के खत्म होने रेट टूटकर 51 हजार के नीचे आ गया 

MCX  पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9 : 05 बजे 64 रुपये घटकर 50,0074 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है.

692 रुपये गिरा चांदी का भाव

14-09-2022

सोने का हाजिर भाव आज 1700.08 डॉलर प्रति औंस हो गया है.