घर में छिपकली के गिरने से होते हैं ये 5 शगुन-अपशगुन, इन संकेतों से पहचानें

छिपकली देती है भविष्य में होने वाली संभावित घटनाओं की जानकारी

1. छिपकली यदि किसी व्यक्ति के सिर या दाहिने हाथ पर गिरे तो सम्मान मिलने की संभावना रहती है.

2. बाएं हाथ पर गिरे तो धन हानि भी हो सकती है

यदि छिपकली किसी व्यक्ति के दाईं तरफ से चढ़कर बाईं तरफ उतरती है

तो उसे पदोन्नति यानी प्रमोशन और धन लाभ होने की संभावना बनती है.

3. नए घर में प्रवेश करते समय यदि गृहस्वामी को छिपकली मरी हुई व मिट्टी लगी हुई दिखाई दे,

तो उसमें निवास करने वाले लोग रोगी हो सकते हैं.

इस अपशगुन से बचने के लिए

पूर्णरूप से विधि-विधान के अनुसार पूजन करने के बाद ही नए घर में प्रवेश करना चाहिए.

4. यदि छिपकली समागम करती मिले तो किसी पुराने मित्र से मिलना हो सकता है.

छिपकली आपको सहवास के बाद अलग-अलग होती दिखे तो

किसी प्रियजन से बिछड़ने का दु:ख सहन करना पड़ सकता है.

5. शकुन शास्त्र के अनुसार, दिन में भोजन करते समय यदि छिपकली का बोलना सुनाई दे

तो ये संकेत है कि शीघ्र ही कोई शुभ समाचार मिल सकता है

या फिर कोई शुभ फल प्राप्त हो सकता है.

वेसे तो ये घटना बहुत कम होती है, क्योंकि छिपकली अधिकांश रात के समय बोलती है.

webmorcha.com

 love Horoscope 

horoscope