₹1 लाख का निवेश बना ₹58.30 लाख,

आज हम आपको एक दमदार स्टॉक के बारे में बता रहे हैं

जिसने अपने निवेशकों को 5 साल में ही लखपति बनाने का काम किया है।

कंपनी के शेयरों ने इस दौरान 5,730.77% का जबरदस्त रिटर्न (Stock return) दिया है।

हम बात कर रहे हैं रितेश प्रॉपर्टीज एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों  की।

जिन्होंने अपने शेयरधारकों को मालामाल किया है। आइए जानते हैं डिटेल्स में..

रितेश प्रॉपर्टीज एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर ₹37.90 के स्तर पर बंद हुए

जो पिछले बंद ₹37.65 से 0.66% अधिक था।

14 जुलाई 1995 को शेयर की कीमत ₹1.10 से बढ़कर ₹37.90 तक पहुंच गई है।

इस शेयर ने मैक्सिमम 3,345.45% का रिटर्न दिया है।

यानी 27 साल पहले स्टॉक में किया गया ₹1 लाख का निवेश अब ₹34.45 लाख हो गया होता।

तीन साल पहले स्टॉक में किए गए ₹1 लाख का निवेश अब बढ़कर ₹25.43 लाख हो गया होता

क्योंकि इस दौरान स्टॉक ₹1.50 से बढ़कर के लेटेस्ट मार्केट प्राइस तक पहुंच गया।

तीन साल में इस शेयर ने 2443.62% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

पांच साल पहले स्टॉक में किया गया ₹1 लाख का निवेश अब बढ़कर ₹58.30 लाख हो गया होगा

क्योंकि इस दौरा स्टॉक की कीमत 22 सितंबर, 2017 तक ₹0.65 से बढ़कर वर्तमान मूल्य स्तर तक पहुंच गई है।