फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल 30 सितंबर तल लाइव रहेगी,

बात करें कुछ बेस्ट डील की बात करें तो ग्राहक पोको C31 को 10,999 रुपये के बजाए 5,999 रुपये में घर लाया जा सकता है.

आइए जानते हैं कैसे हैं पोको C31 के फुल स्पेसिफिकेशंस...

रियलमी C31 में 6.5-इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है. ये वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आता है,

और इसका रेजोलूशन 720×1600 पिक्सल है. इसका LCD डिस्प्ले, स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.7% का है.

इस नए फोन में एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड रियलमी UI R एडिशन सॉफ्टवेयर पर काम करता है.

कैमरे के तौर पर Realme C31 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है.

इसमें f/2.2 अपर्चर लेंस के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, 4x डिजिटल ज़ूम, इसमें f/2.4 अपर्चर के साथ एक 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा,

और एक मोनोक्रोम सेंसर है, जो कि f/2.8 अपर्चर लेंस के साथ आता है.

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में f/2.2 अपर्चर लेंस के साथ 5-मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है.

फोन 4GB की RAM और 64GB की स्टोरेज के साथ आता है,

और ग्राहक इसकी स्टोरेज को microSD कार्ड के ज़रिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं.

सेंसर के तौर पर इसमें accelerometer, प्रॉक्जिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर, मैग्नेटिक इंडक्शन सेंसर, और साइड माउंटेड फिंगप्रिंट स्कैनर मिलता है.

इस फोन में 3.5mm का हेडफोन और बैटरी चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट मिलता है.

New Artists

पेट्स रखने वाले सभी लोगों को जरूर करने चाहिए ये 4 काम