सलमान खान संग रिलेशनशिप खत्म होने के बाद भाईजान तो भले ही जिंदगी  आगे बढ़ गए लेकिन सोमी अली के दिल में दर्द रह रहकर आज भी टीस मारता है.

अपने इंस्टाग्राम पर सोमी ने सलमान खान संग एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि उनका शो जो इंडिया में होना था उसे बैन करवा दिया गया. उन्होंने लिखा - मुझे धमकी भी दी है जो एक कायरता की निशानी है

लेकिन मुझे बचाने के लिए 50 वकील है. तुमने मेरा शारीरिक शोषण किया और सिगरेट से जलाया. खास बात ये है

इस पोस्ट को शेयर करते हुए सोमी ने सलमान के साथ अपनी तस्वीर तो शेयर की लेकिन उनका नाम नहीं लिया.’

वहीं पोस्ट के आखिर में सोमी ने उन एक्ट्रेस को भी निशाने पर लिया जो सलमान को सपोर्ट करती रही हैं.

सोमी अली सलमान खान के शुरुआती गर्लफ्रेंड्स में से एक थीं. दोनों ने 1991 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था.

उस वक्त दोनों का करियर शुरू हुआ ही था और सलमान भी कोई बहुत बड़े स्टार नहीं थे. 1991 में शुरू हुआ इनका रिश्ता 1998 तक चला

इस साल दोनों ने ब्रेकअप कर लिया था.

सोमी अली का करियर भी कुछ खास नहीं चल रहा था लिहाजा वो फ्लोरिडा वापस लौट गईं.

इसके बाद सलमान की जिंदगी में ऐश्वर्या राय आईं.