साथ काम करने वालीं एक्ट्रेस इन दिनों मां के किरदारों में नजर आ रही हैं लेकिन शाहरुख हैं कि रोज जवान होते जा रहे हैं.

अब खिलाड़ी के बारे में हम क्या कहें. लोगों की उम्र बढ़ती है लेकिन लगता है इनकी घटती जा रही है. तभी तो पर्दे पर अब रवीना, माधुरी और शिल्पा संग इश्क फरमाने के बाद कभी कियारा संग जोड़ी बनाते हैं तो कभी भूमि पेडनेकर संग. जो उनसे उम्र में काफी छोटी हैं.

सलमान खान ने जब करियर का आगाज किया उस वक्त वो  22 के थे लेकिन आज वो 56 साल के हैं. उनके दौर की एक्ट्रेस या तो इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं या फिर मां-बहनों के किरदार निभा रही हैं

आमिर खान कितने बड़े हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जल्द ही उनकी बेटी की भी शादी होने वाली है. लेकिन फिल्मों में आज भी आमिर की जोड़ी कभी करीना संग बनती है

अब आते हैं सिंघम पर. पिछले 32 सालों से स्क्रीन पर राज कर रहे अजय देवगन आज भी ऑन स्क्रीन अपने से काफी छोटी हीरोइन के साथ नजर आते हैं.