'अनुपमा' (Anupama) सीरियल में एक के बाद एक ट्विस्ट आ रहे हैं। जिससे शो की टीआरपी धमाल मचा रही है
Fill in someमेकर्स इन दिनों पाखी और अधिक का ट्रक लाकर शो को और दिलचस्प् बनाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैंtext
जैसा कि पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि पाखी के सिर पर पैसों का भूत चढ़ गया है
वह बरखा की बातों में इस कदर फंस गई है, कि अब उसे अपनी मां से बदतमीजी करने का जरा भी मलाल नहीं है
लेकिन अनुपमा भी पाखी की मां है, उसके सिर से पैसों का भूत उतारने के लिए अनुपमा भी कोई कसर नहीं छोड़ेगी। वह पाखी की अक्ल को ठिकाने लगाने की फिराक में है।
बरखा के सहेलियों के सामने बढ़-चढ़कर बोलेगी। वह अपनी मां की बेज्जती करते हुए कहेगी कि मेरी मां ने भी अमीर आदमी से शादी की तो
अब मैं कर रही हूं तो क्या बुराई है। हर किसी का सपना होता है अमीर इंसान से शादी करना। पाखी की ये बातें अनुपमा सुन लेगी
जब पाखी कमरे से निकलने चलेगी तभी वहां अनुपमा आ जाएगी और उसे अपने साथ कमरे में ले जाएगी
यहां अनुपमा अपनी बेटी को जोरदार थप्पड़ लगाएगी। जिसपर पाखी भी भड़क जाएगी
वह गुस्से में आकर कमरे का सामान फेंकने लगेगी और अनुपमा से अपनी गलती के बारे में पूछने लगेगी