आपको बता दें कि अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि संगीत सेरेमनी के

बीच ही बरखा पाखी को तकरीबन 64 लाख के गहने देगी.

तना ही नहीं बरखा पाखी से बिल पर साइन भी करवाएगी.

अधिक यह सब कुछ देख लेगा और वह बरखा के

सामने ही पाखी की जमकर क्लास लगाएगा.

गुस्से में वह बिल को वहीं पर ही फेंक देगा.

पीछे से अनुपमा भी वहां पहुंच जाएगी और बिल उसके हाथ लग जाएगा.

बिल देखकर अनुपमा के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.

इसी बीच मेकर्स से ऐसी भूल हुई है कि आप भी अनुपमा का अगला एपिसोड देखकर सोच में पड़ जाएंगे.

रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के इस सुपरहिट शो में अधिक जब गुस्से में पाखी को चार बात सुनाएगा तो उसके हाथ में आपको 64 लाख का बिल दिखेगा. जैसे ही यह बिल अनुपमा के हाथ लगेगा तो उसमें से चार लाख घटे होंगे. सोशल मीडिया पर यूजर्स तो बिल पर मेंशन हुए दुकानदार के नाम को लेकर भी मजाक उड़ा रहे हैं.