आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज छोटी को रुकने के लिए कहता है तो अनुपमा चॉकलेट के बहाने उसे बाहर भेज देती है।
अनुपमा अनुज से कहती है कि छोटी का यहां से जाना ही ठीक होगा
अनुज खुद के कानों पर यकीन नहीं कर पाता है और कहता है कि यहां मैं भुगत रहा हूं,
बेटी मेरी जा रही है
अनुपमा कमरे का दरवाजा बंद कर अनुज को समझाने की कोशिश करती है कि माया ने छोटी के दिमाग में गलत बातें डाली हैं और वो माया के साथ ही रहना चाहती हैं।
अनुज कहता है कि वो अपनी बेटी को माया से वापस लेकर रहेगा लेकिन अनुपमा कहती है
अनुज कहता है कि वो अपनी बेटी को माया से वापस लेकर रहेगा लेकिन अनुपमा कहती है
कि एक तरफ से आप खीचेंगे और दूसरी तरफ से माया,
छोटी टूट कर रह जाएगी
अनुज अनुपमा के मां होने पर सवाल उठाता है
अनुपमा कहती है कि हां मैं बहुत बुरी मां हूं,
लेकिन मैं सिर्फ अपनी बेटी के बारे में सोच रही हूं।
माया मां होकर छोटी की खुशी नहीं देख पा रही है, वो गलती हम नहीं कर सकते हैं
अनुज कहता है कि अगर छोटी गई तो मैं मर जाऊंगा।