अनुपमा सीरियल की कहानी में एक बार फिर से बड़ा बवाल देखने को मिलने वाला है
अनुज जो अबतक अनुपमा पर अपनी जान छिड़कता नजर आता था
वह अब दूरियां बनाता दिख रहा है. अनुज का दूर जाना अनुपमा बर्दाश्त नहीं कर पा रही है
अपने पति को वापस पाने के लिए अनुपमा हर तरह की कोशिश कर रही है
लेकिन अनुज का ईगो अब बीच में आने लगा है
अनुज का प्यार पाने के लिए बड़ा कदम उठाएगी अनुपमा
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में अनु क बदला अंदाज देखने को मिलेगा
अनु की दोस्त देविका एक बार फिर सीन में दिखाई देगी.
देविका, अनुज का दोस्त और अनुपमा एक ट्रिप प्लान करेंगे लेकिन अनुज जाने से मना कर देगा
इसके बाद अनुपमा का दिल टूट जाएगा
लेकिन देविका उसे समझाएगी जिसके बाद अनुपमा अपने पति को मनाने के लिए बड़ा कदम उठाती दिखाई देगी.
समर करेगा डिंपल को प्रपोज, बा करेगी बवाल
अनुपमा का लाडला बेटा समर डिंपल से अपने दिल की बात कर बैठेगा
डिंपल ये सुनकर हैरान हो जाएगी कि समर उसे पसंद करता है
वहीं बा यानी लीला शाह को समर और डिंपल के बारे में पता लगता है
तो वह आग बबूला हो जाएंगी और गुस्से में डिंपल पर भड़कती हुई नजर आएंगी.
बा एक बार फिर नया ड्रामा चालू होता दिखाई देगा
काव्या करेगी वनराज को बदनाम!
अनुपमा सीरियल में काव्या और वनराज का बदलता रिश्ता दिखाई देने वाला है
काव्या ने मॉडलिंग शुरू कर दी है. अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि देर रात काव्या को कुछ आदमी घर छोड़ने आते हैं
इंतजार में बैठा वनराज यह बर्दाश्त नहीं कर पाता है और वह सड़क पर ही भड़कना चालू कर देता है
तभी काव्या तेज आवाज में वनराज को चुप कराते हुए कहती है कि वह उसके क्रू के लोग थे
अनुपमा सीरियल में एक बार फिर से अनु-अनुज और काव्या-वनराज के रिश्ते उतार और चढ़ाव के मोड़ से गुजरने वाले हैं