Anupama 16 March 2023: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज छोटी को रुकने के लिए कहता है तो अनुपमा चॉकलेट के बहाने उसे बाहर भेज देती है। अनुपमा अनुज से कहती है कि छोटी का यहां से जाना ही ठीक होगा।
अनुज खुद के कानों पर यकीन नहीं कर पाता है
बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुज और अनुपमा दोनों छोटी के पास जाते हैं बात करने के लिए। माया को डर सता रहा है कि कभी बाजी पलट न जाए।
अनुज और अनुपमा दोनों छोटी पर प्यार लुटाते हैं। छोटी अनुपमा को बताती है कि वो सबसे ज्यादा प्यार उन दोनों को करती है लेकिन माया अकेली है
अनुपमा कहती है कि तेरे बिना नहीं रह पाएंगे लेकिन छोटी है कि उसे सब पता है कि उसकी वजह से माया आप दोनों को परेशान करेगी।
अनुपमा-अनुज में होगा झगड़ा
छोटी की होगी विदाई