'अनुपमा' इन दिनों खूब सुर्खियों में बना हुआ है।

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' में इन दिनों पाखी और अधिक का ड्रामा चल रहा है।

लेकिन खास बात तो यह है कि शो में मेकर्स फैंस के मन मुताबिक ट्विस्ट ला रहे हैं,

जिससे शो को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। दरअसल, पाखी की बदतमीजियां हद पार कर रही थीं

जिसे लेकर फैंस ने उसे सबक सिखाने की मांग की थी। वहीं बीते दिन रुपाली गांगुली  के अनुपमा में दिखाया गया

अनुपमा ने अपनी बेटी को उसकी बदतमीजी के लिए जोरदार तमाचा मारा।

इतना ही नहीं, उसकी शादी से जुड़े सारे फंक्शन भी कैंसिल कर दिये। लेकिन 'अनुपमा' में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं खत्म हीं होते।

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि पाखी को खरी-खोटी सुनाने पर अनुपमा बाहर जाती है।

पाखी उसे रोकने की कोशिश करती है और उसके सामने गिड़गिड़ाती भी है, लेकिन अनुपमा नहीं मानती।

वह संगीत रोक देती है और पूरे परिवार के सामने सारे फंक्शन कैंसिल कर देती है।

अनुपमा के इस अवतार से पूरा परिवार हैरान रह जाता है।

अनुपमा का रौद्र रूप देखकर पाखी वनराज के गले लग जाती है और उसके सामने घड़ियाली आंसू बहाने लगती है।

लेकिन अनुपमा जरा भी नहीं डरती और सबके सामने पाखी की करतूतें बताती है।

वह बताती है कि इसने न केवल 60 लाख के गहने खरीदे, बल्कि अपने पति से भी शादी के दो दिन में ही झगड़ा करने लगी।

अनुपमा ने पाखी की पोल खोलते हुए कहा कि इसने अपनी मां पर इल्जाम लगाया

जैसे उसने अमीर आदमी से शादी की, वैसे ही वह भी अमीर से शादी करके अमीर बनना चाहती है।

पाखी को पूरे घर के सामने खरी-खोटी सुनाते हुए अनुपमा वनराज से कहती है,

जैसे आपने इसे घर से निकाल दिया था, वैसे ही मुझे भी कर देना चाहिए।

ऐसे में वह पाखी को अपने पति के साथ कपाड़िया हाउस से जाने के लिए कहती है।

लेकिन पाखी अपनी हरकतों से बाज नहीं आती और घर का सामान इधर-उधर फेंककर कहती है, "मैं यहां से कहीं नहीं जाऊंगी।"