Anupama Upcoming Twist 17 March: स्टार प्लस का धमाकेदार सीरियल 'अनुपमा' इन दिनों काफी चर्चा में है। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का करंट ट्रैक भले ही शो को खूब सारी टीआरपी दिला रहा है

लेकिन इसने दर्शकों को नाराज करके रख दिया है। बीते दिन भी रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के 'अनुपमा' में देखने को मिला कि अनुज अनुपमा को समझाती है

 कि वह छोटी अनु को माया के साथ जाने दे। इस बात पर अनुज भड़क जाता है और उसे ताना मारता है कि वह छोटी अनु से जलती है

सगी मां नहीं है इसलिए उसे जाने दे रही है। अनुज की ये बातें सुनने के बाद अनुपमा बुरी तरह टूट जाती है, लेकिन इसके बाद भी वह अपने फैसले पर अड़ी रहती है

हालांकि रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।

'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि माया बार-बार अनुज अनुपमा से कहती है कि उसे देर हो रही है। लेकिन अनुपमा उससे थोड़ा वक्त मांगती है, 

जिससे पूरा परिवार छोटी अनु के साथ वक्त बिता सके। माया इसके लिए राजी हो जाती है, ऐसे में छोटी अनु पूरे परिवार के साथ गेम खेलती है

खूब मजे करती है। लेकिन तभी माया उसे दोबारा टोक देती है।

Love Horoscope 18 March 2023: इस राशि वालों की दोस्ती बदल सकती है प्यार में

रुपाली गांगुली के एंटरटेनमेंट से भरपूर 'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि छोटी घर से निकलते वक्त माया के साथ जाने से मना कर देती है।

वह जोर से चिल्लाकर कहती है कि उसे अपने मम्मी-पापा के साथ ही रहना है। छोटी अनु की ये बात सुनने के बाद अनुज और अनुपमा के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।

हालांकि ये लम्हा कुछ और नहीं बल्कि अनुपमा का एक सपना होता है, जो जल्द ही टूट जाता है। 

रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि छोटी अनु को विदा करते वक्त अनुज और अनुपमा फूट-फूटकर रोते हैं। 

Love Horoscope 18 March 2023: इस राशि वालों की दोस्ती बदल सकती है प्यार में

Anupama Spoiler Alert: छोटी अनुपमा के गम में बौखलाया अनुज, माया के बुने जाल में फंस गई अनुपमा, पति से टूट गया रिश्ता!

दोनों उसे कार में बैठाने के बाद उसकी कार के पीछे-पीछे भी भागते हैं। यहां तक कि वे जमीन पर बैठकर आंसू बहाते हैं। 

11 साल बड़े एजाज खान से कर ली पवित्रा पूनिया ने शादी!

 छोटी अनु के जाते ही अनुज बदहवास हो जाता है। वह उसके के खिलौनों के साथ बैठकर आंसू बहाता है। वहीं अनुपमा की

Love Horoscope 17 March 2023: तुला राशि वालों को एक करीबी दोस्त से मिलेगा रोमांटिक प्रस्ताव

अनुज के इस बिहेवियर से अनुपमा शॉक में नजर आएगी. वह समझ नहीं पाएगी कि अब वे क्या करे. हालांकि वह अपनी बेटी तक पहुंचने के जरिए खोजती दिखेगी

Mohit Raina Blessed With Baby Girl: शादी के एक साल बाद पिता बने मोहित रैना

वहीं दूसरी तरफ अनुज अनु को कोसता और उससे सड़ता नजर आएगा

क्या अनुपमा अपनी बेटी से फिर मिल पाएगी?

या बेटी के साथ साथ अनुपमा अनुज को भी हमेशा के लिए खो देगी? ये जानना काफी दिलचस्प होगा.