आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा बदहवास हालत में डिंपी को शाह हाउस लेकर पहुंचती है,
जहां बाबूजी डिंपी को घर के अंदर लेकर आते हैं और डॉक्टर को बुलाते हैं
बा डिंपी को घर में जाते देख चिढ़ जाती है और पाखी भी कहती है कि
खुद की बेटी सड़क पर और दूसरे की बेटी घर के अंदर
अनुज भी अनुपमा को ढूंढते हुए शाह हाउस पहुंच जाता है
जहां रास्ते में उसे गुंडे मिलते है और धमकी देते हैं
अनुज अपने आप को कंट्रोल करता है कुछ नहीं करता है