साथ ही अंकुश यह भी कह देता है कि अगर वह फ्री नहीं है तो वह यह फाइल चेक करने के लिए अनुपमा को दे सकता है
जवाब में अनुज उससे कहेगा कि फाइल में टैक्स, फाइनेंस समेत तमाम चीजें हैं जो अनुपमा से नहीं हो पाएंगी
उसे अपने कम पढ़ी-लिखी होने का अहसास होता है
बात में अनुज को भी यह अहसास हो जाता है कि उसने अनजाने में अपनी पत्नी का दिल दुखा दिया है और उसे बेइज्जत कर दिया है
अनुज अपनी पत्नी से माफी मांगते हुए कहता है कि उसका मकसद अनुपमा का दिल दुखाना नहीं था
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि किस तरह अनुज अपनी पत्नी को पढ़ने के लिए कॉलेज भेजेगा
इस तरह अनुपमा को जहां फिर से सीखने का मौका मिलेगा वहीं अनुज भी फिर एक बार अपनी कॉलेज लाइफ जीने लगेगा
उधर पाखी और अधिक वाला मामला भी लगातार वनराज और अनुज को परेशान करके रख देगा
वनराज जहां दोनों की शादी के लिए वक्त मांगेगा वहीं अनुज शादी पर जोर देगा