अनुपमा और अनुज कपाड़िया की शादी के बाद कई दिनों तक यह कयास लगाए जाते रहे थे कि क्या 'Maan' का इस उम्र में कोई बच्चा होगा

हालांकि मेकर्स ने दर्शकों को सरप्राइज करते हुए उन्हें एक बेटी गोद लेते हुए दिखा दिया।

छोटी अनु के कहानी में आने के बाद से चीजें काफी बदल गई हैं।

लेकिन क्या अब ये जोड़ी तीन से चार होने वाली है

वनराज शाह का भी एक बेटा आएगा और सुधांशु पांडे ही उसका रोल प्ले करेगा।

आया नया तूफान, इस हादसे में चली जाएगी सवि-विनायक की जान

आरोही और नील को एक साथ देख परेशान हुई अक्षरा, Show में आएगा ये ट्विस्ट

करण को पता चलेगा अपनी बेटी काव्या का सच, ऋषभ-प्रीता की बढ़ेंगी नजदीकियां