इन दिनों शो के ट्रैक ने इसकी टीआरपी को भी तूफान की तरह बढ़ा दिया है।

पाखी और अधिक के ड्रामे ने अनुपमा और अनुज की जिंदगी में तो भूचाल मचाया ही है,

साथ ही दर्शकों की एक्साइटमेंट भी बढ़ा दी है। बीते दिन रुपाली गांगुली  और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा'  में दिखाया गया कि बरखा, अधिक और पाखी पर अपनी नारजगी जाहिर करती है

पाखी को चेतावनी देती है कि उसकी यह शादी छह महीने भी नहीं चल पाएगी। वहीं दूसरी ओर अनुपमा भी डर से परेशान हो जाती है।

लेकिन 'अनुपमा' में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।

आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा, पाखी और अधिक की चिंता में सिसक-सिसकर रोती है।

Ghum hai Kisikey Pyaar Meiin: सवि की किडनैपिंग की प्लानिंग करेगा विराट

वह अनुज से भी रोते हुए कहती है कि पाखी ने शादी तो कर ली, लेकिन शादी एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है।

वह अनुज से भी अधिक को लेकर सवाल करती है कि उनकी जिम्मेदारी तो ले ली है, लेकिन क्या अधिक पर भरोसा किया जा सकता है।

सई से उसकी बेटी छीनेगा विराट, किडनैपिंग का आरोप लगाकर भेजेगा सलाखों के पीछे

दूसरी तरफ अधिक और पाखी अपनी शादी के सेलिब्रेशन में लगे होते हैं।

पाखी की गलती के लिए अनुपमा उसे माफ करने के लिए तैयार नहीं होती है। इसके साथ ही वह उससे बात तक नहीं कर रही होती,