पाखी और अधिक के पास अब सॉफ्ट कॉर्नर अनुज और अनुपमा ही बचे हैं.
अधिक बार-बार जिस तरह से अपने सच्चे प्यार का दावा करके अनुज को इमोशनल करता है,
उसे लगता है कि अनुज उन दोनों को माफ कर देंगे.
अनुज भी दोनों की मदद करना चाहता है लेकिन वह इस मामले में दखल देने से बचता है
क्योंकि पाखी वनराज और अनुपमा की बेटी है और उसका इस मामले में बोलने का कोई हक नहीं है.
वहीं अनुपमा एक्स हस्बैंड और पाखी के पिता वनराज का दोनों को घर से बाहर निकालने के फैसले में साथ देती है.
इतना ही नहीं अनुपमा तो अनुज को भी पाखी की मदद करने से मना कर देती है.
ऐसे में सीरियल में पाखी के कारण कहीं अनुज और अनुपमा में झगड़ा या दूरियां दिखाई जा सकती हैं.
आगे क्या होता है इसके लिए तो दर्शकों को थोड़ा इंतजार तो करना ही पड़ेगा.