अनुपमा शो में एक बार फिर से अनुपमा का हमसफर उसे छोड़ने की बात कर रहा है. अनुपमा इस वक्त दो दुखों से एक साथ गुजर रही है.

छोटी अनु के बिछड़ने के बाद अब अनुज के अलग होने की तकलीफ वह सहन नहीं कर पा रही है.

आने वाले एपिसोड में अनुज अनुपमा से अलग होता नजर आएगा, अनुज अनुपमा को कोसता दिखेगा 

वह जब जब उसके सामने आती है उसे वह परेशान करती है. अपने लिए ये सब सुनकर अनुपमा बेहद दुखी हो जाएगी.

बता दें, इससे कई एपिसोड पहले वनराज ने अनुपमा को आगाह किया था कि वह सेम वही गलती दोहरा रही है जो उसने वनराज के समय में की थी.

तब अनुपमा ने उस बात को सीरियसली नहीं लिया था. लेकिन आज अनुपमा अति विश्वास करने के चक्कर में फिर धोखा खा चुकी है. 

Anupama Spoiler: छोटी अनु को चंद पैसों के लिए बेच देगी माया, Anupamaa-Anuj पर बरसेगा कहर

माया ने उसका फायदा उठा लिया है और अब दूसरा पति भी छोड़कर जाने को तैयार है. ऐसे में अनुपमा टूट गई है.

अनुपमा को वनराज की ये कही बातें याद आएंगी और वह खूब रोएगी.

अनुज मायूसी के साथ अपनी बच्ची की याद में एक किनारे में बैठा होगा.

Love Horoscope 19 March 2023: अपने रिश्ते में खोया हुआ चार्म वापस लाने के लिए आज का दिन है बेस्ट, पढ़िए रविवार का लव राशिफल

तभी अनुपमा उसे दिलासा देने पहुंचेगी. लेकिन तभी अनुज बौखला जाएगा और गुस्से में अनुपमा पर बिफर पड़ेगा.

वह कहेगा कि ये जो भी हो रहा है उसकी वजह से हो रहा है. इधर अनुपमा समझ नहीं पाएगी कि उसके साथ ये क्या हो रहा 

अब लगे हाथ अनुज अनुपमा से अलग होने की बात कह डालेगा. ये सुन कर अनुपमा शॉक में रह जाएगी. 

अनुज के इस बिहेवियर से अनुपमा शॉक में नजर आएगी.

वह समझ नहीं पाएगी कि अब वे क्या करे.

हालांकि वह अपनी बेटी तक पहुंचने के जरिए खोजती दिखेगी.

वहीं दूसरी तरफ अनुज अनु को कोसता और उससे सड़ता नजर आएगा. क्या अनुपमा अपनी बेटी से फिर मिल पाएगी?

या बेटी के साथ साथ अनुपमा अनुज को भी हमेशा के लिए खो देगी? ये जानना काफी दिलचस्प होगा.