दरसअल, यह सारा बखेड़ा अनुपमा की जेठानी बरखा द्वारा खड़ा किया गया है
बरखा, पाखी से एक बिल पर साइन करवाती है
बता दें कि यह बिल 64 लाख रुपये की ज्वेलरी का होता है
बरखा की बातों में आकर पाखी बिल पर साइन करती देती है। इतने में वहां अधिक की एंट्री होती है
अधिक, पाखी पर चिल्लाता है और बिल को जमीन पर फेंक देता है। वहां मौजूद अनुपमा जब इस बिल को उठाती है,
तब वह उस बिल का अमाउंट देख हैरान रह जाती है। हालांकि, इस सीन के दौरान मेकर्स द्वारा एक गलती हो जाती है
जब बिल बरखा के हाथ में होता है तब उसमें अमाउंट 64 लाख लिखा होता है
हालांकि, जब अनुपमा चेक करती है तब इसका अमाउंट घटकर 60 लाख हो जाता है
मेकर्स की यह गलती दर्शक पचा नहीं पाए और सोशल मीडिया पर मजे लेने लगे
इतना ही नहीं बिल पर पाखी के साइन भी बदल जाते हैं। ये साइन पाखी शाह से पाखी कपाड़िया हो गए। वहीं बिल पर जेठा लाल ज्वेलर्स का नाम देख भी दर्शक जमकर मजे लेने लगे हैं
मेकर्स की गलती को हाइलाइट करते हुए यूजर्स सोशल मीडिया पर मीम्स शेयर कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि आखिर इतनी जल्दी अचानक से बिल से शॉपिंग का अमाउंट,
पाखी के साइन कैसे बदल गए। यहां मेकर्स की बड़ी गलती नजर आ रही है। जो दर्शकों की निगाहों से नहीं बच सकी और लोग इस सीन के मजे लेने लगे