स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है

शो में इन दिनों बड़ा दिलचस्प मोड़ देखने मिल रहा है

माया ने अपना असली चेहरा दिखाते हुए छोटी अनु को अपने साथ ले गई.

ऐसे में अनुपमा और अनुज छोटी अनु को लेकर परेशान हैं

अनुपमा किसी भी कीमत पर अपनी बच्ची को पाना चाहती है.

अनुपमा दुखी होती है तभी अनुपमा को माया का फोन आता है.

माया वीडियो कॉल पर इतराते हुए बात करती है. माया अनुपमा के आगे झोली फैलाते हुए दिखाई देंगी

अनुपमा माया से बोलती है कि छोटी अनु से बात करवा दो

जिसके जवाब में माया कहतीहै कि अनु से बात करवा देगी लेकिन आखिरी बार

यह बात सुनकर अनुपमा और अनुज दोनों ही घबरा जाते हैं.

वीडियो कॉल पर छोटी अनु बोलती है कि आप लोग बिल्कुल भी फिक्र मत कीजिए मैं माया के साथ बहुत खुश हूं

आप मुझे ढूंढने की कोशिश न करें

छोटी अनु की बात सुनकर अनुज और अनुपमा सन्न रह जाते हैं

उधर शाह परिवार में लीला बा एक बार फिर अनुपमा पर सबका ठीकरा फोड़ देती है.

अनुपमा के अपकमिंग वीडियो में देखने को मिलेगा कि माया छोटी से फोन लेकर अनुज और अनुपमा से बात करेगी

अनुपमा माया से भीख मांगेगी और बेटी से मिलने के लिए कहेगी

अनुपमा बोलती है कि अनुज की खातिर लेकिन छोटी अनु को वापस लेकर आए

इस बार माया बोलती है कि छोटी अनु से मिलने का एक मौका मिलेगा और वह आखिरी मौका होगा