स्टार प्लस के पॉपलर सीरियल अनुपमा में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा हैं. पिछले एपिसोड में देखा था कि अनुपमा और अनुज छोटी अनु की मिलने के लिए माया से भीख मांगते हैं.

जिसके बाद माया आखिरी बार छोटी अनु से अनुज और अनुपमा को मिलने के लिए राजी हो जाती है

वहीं आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुज और अनुपमा के बीच छोटी के लेकर काफी बड़ा झगड़ा हो जाएगा.

अनुज ने लगाएं अनुपमा पर आरोप

अनुज अनुपमा पर आरोप लगाएगा कि वह कैसे अपनी बेटी के जाने पर इतनी रिलैक्स हो सकती है.

अनुज अनुपमा को बोलता है कि वह यह कैसे कह सकती है कि हम अपनी बेटी से आखिरी बार मिलेंगे.

अनुज अनुपमा से कहता है कि उनकी बेटी कोई खिलौना नहीं है जिसे जब मर्जी किसी को दे दिया.

अनुपमा उसे समझाती है कि वह क्या चाहता है कि वह अपनी बेटी के लिए सालो-साल कोर्ट में केस लड़ता रहेगा.

इस दौरान छोटी अनु चाइल्ड केयर सेंटर में अनाथ की तरह रहेगी.

अनुज और अनुपमा के रिश्ते में शाह परिवार की एंट्री

अनुज और अनुपमा के झगड़े के बीच हर कोई अपना-अपना ओपिनियन देने लगते हैं. लीला बा हर बार की तरह अनुपमा को बुरा भला बोलेंगी.

आज के शो में दिखाया जाएगा कि माया अपना वादा पूरा करते हुए छोटी अनु को आखिरी बार अनुज और अनुपमा से मिलवाने के लिए तैयार हो जाती हैं.

छोटी अनु को करेंगे विदा