माया ने अपना असली चेहरा दिखाते हुए छोटी अनु को अपने साथ ले गई.
ऐसे में अनुपमा और अनुज छोटी अनु को लेकर परेशान हैं
अनुपमा किसी भी कीमत पर अपनी बच्ची को पाना चाहती है.
अनुज को दाव पर लगाएगी अनुपमा
अनुपमा के अपकमिंग वीडियो में देखने को मिलेगा कि माया छोटी से फोन लेकर अनुज और अनुपमा से बात करेगी
अनुपमा माया से भीख मांगेगी और बेटी से मिलने के लिए कहेगी.
अनुपमा बोलती है कि अनुज की खातिर लेकिन छोटी अनु को वापस लेकर आए.
इस बार माया बोलती है कि छोटी अनु से मिलने का एक मौका मिलेगा और वह आखिरी मौका होगा.
छोटी अनु की बात से अनुज-अनुपमा होंगे परेशान
माया ने चली चाल
अनुज ने माया के आगे टेके घुटने