रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी शो 'अनुपमा' टीआरपी का बादशाह है। लेकिन इसे पहली पोजिशन पर बनाए रखने के लिए मेकर्स भी कोई कसर नहीं छोड़ते।

इसलिए अब मेकर्स ने दर्शकों की दुखती रग अनुज और अनुपमा की खुशियों को टारगेट किया है।

माया ने छोटी अनु को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने के लिए मना लिया। लेकिन आज के एपिसोड में हम देखेंगे कि अकेले में अनुपमा से मिलती है 

छोटी उसे सब कुछ सच बता देगी। तो आइए जानते हैं कि आपके फेवरेट शो में बुधवार को क्या होने वाला है।

बीते दिन हमने देखा कि माया छोटी अनु को कपाड़िया हाउस लेकर आती है। जहां पहले से ही सब मौजूद हैं। यहां छोटी सबसे बारी बारी मिलती है।

जिसके बाद आज हम देखेंगे कि अनुपमा माया को मनाती है कि वह छोटी अनु को लेकर ना जाए, बल्कि हमेशा के लिए उन लोगों के साथ ही रह जाए।

Anupamaa Big Twist: बेटी को खोकर पागल हो जाएगा अनुज, अनुपमा को करेगा अपनी जिंदगी से बेदखल

यह बात सुनकर भी माया का दिल नहीं पिघलता। ऐसे में जब अनुपमा छोटी अनु से बात करने की कोशिश करती है तो माया कहती है कि उसके सामने ही बात करनी होगी। 

इसी बीच डिंपल छोटी अनु को गिफ्ट दिखाने के बहाने अंदर लेकर जाती है। पीछे से अनुज और अनुपमा भी वहां जाते हैं।

जिसके बाद माया की बैचेन बढ़ जाती है वह डर जाती है कि कहीं उसका सच सामने न आ जाए

 माया भी उनके पीछे जाने की कोशिश करती है लेकिन पूरा शाह परिवार और बरखा व अंकुश उसका रास्ता रोक लेते हैं। 

Anupamaa Big Twist: बेटी को खोकर पागल हो जाएगा अनुज, अनुपमा को करेगा अपनी जिंदगी से बेदखल

वहां दूसरी ओर हम देखेंगे कि छोटी अनु चॉकलेट लेने के बहाने से अनुज को बाहर भेज देगी और अनुपमा से कहेगी वह उसे माया से ज्यादा प्यार करती है।

Anupamaa spoiler: बेटी के लिए अनुपमा से दूर होगा अनुज, इशारों पर नचाएगी माया

वह कहेगी कि लेकिन वह माया के साथ जाएगी क्योंकि माया अकेली है। वह साथ ही यह भी कहेगी कि माया ने उसे सच बता दिया है

उसके कारण उसके मम्मी पापा में झगड़ा होता है। यह बात सुनकर अनुपमा को झटका लगेगा। इसी बीच अनुज वापस आ जाएगा। 

5 Makeup Tips For Your Dark Circles

आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि अनुज और अनुपमा कार के पीछे दौड़ रहे हैं और माया छोटी अनु को लेकर जा रही है।

अनुज पागलों की तरह जमीन पर बैठकर रोने लगता है लेकिन माया को तब भी तरस नहीं आता।

बिकिनी में 37 साल की एक्ट्रेस, समंदर की लहरों के बीच इतराई, सेंशुअस लुक पर दिल हारे फैंस

Rashmika’s Morning Skincare Routine!