अनुपमा सीरियल (Anupama) की कहानी में मेकर्स ने एक बड़ा ट्विस्ट प्लान कर लिया है.

अनुपमा और अनुज (Anupama and Anuj) का रिश्ता जिसमें कई तरह से उतार-चढ़ाव आए लेकिन वह हर परीक्षा पार कर गया.

लेकिन इस बार दोनों का रिश्ता कांच की तरह टुकड़ों में टूटता दिखाई दे रहा है. माया नाम के तूफान ने अनुपमा (Rupali Ganguly) और अनुज (Gaurav Khanna) की जिंदगी को बर्बाद करके रख दिया है.

बेटी के जाने से अनुज बौखला गया है और अपनी सुध-बुध खो बैठा है. अनुज अब अनुपमा (Anupama Serial) की पीठ के पीछे ऐसा कुछ कर जाता है तो दर्शकों को हिलाकर रख देने वाला है.

अनुपमा (Anupamaa Latest Episode) के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि बेटी के प्यार में अंधा अनुज समझ नहीं पाएगा कि वह क्या कदम उठा रहा है

बेटी के लिए वह माया के करीब होता जाएगा. अनुपमा (Anupama New Twist) से छिपकर वह माया से मुलाकात करेगा और अपनी पत्नी को धोखा देता नजर आएगा.

अनुपमा सीरियल (Anupama aaj ka episode) के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुज गुस्से में बौखला जाता है और अनुपमा को सेल्फिश बुला देता है.

इतना ही नहीं जब अनुपमा छोटी को माया के साथ जाने देती है तब गुस्से में अनुज आरोप लगाते हुए अपनी पत्नी पर चिल्लाता है. अनुज (Gaurav Khanna Show) गुस्से में कहता है

तुम मुझे बांटना नहीं चाहती, मैंने कहा था मुसे ज्यादा मैं छोटी से प्यार करता हूं इसलिए तुमने ऐसा किया.

अनुज बौखलाहट में कहता है, तुम जानबूझकर छोटी को उससे दूर कर रही हो...अनुपमा (Rupali Ganguly Shows) अनुज के मुंह से ऐसी बातें सुनकर हैरान रह जाती है.

अनुज गुस्से में भूल जाएगा वह क्या कर रहा है और चिल्लाता हुए कहेगा कि उसका अनुपमा (Anupama Latest Episode) के साथ रहने में दम घुटता है

वह कपाड़िया मेंशन से निकल जाता है. अनुपमा के साथ बैक-टू-बैक इतना सब कुछ हो जाता है

उसे कुछ समझ नहीं आता है लेकिन ट्विस्ट तो तब आने वाला है जब अनुज अपनी पत्नी की पीठ के पीछे माया से मुलाकातें करने लगेगा...