सीरियल 'Anupamaa' की कहानी में माया की एंट्री के बाद से ज्यादा मजेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं
जो फैंस को काफी अच्छे लग रहे हैं। माया धीरे-धीरे सबको अपने जाल में फंसा रही है।
सबसे पहले ने छोटी अनु को अपने जाल में फंसाया था
काव्या तोषू फिर अनुपमा अब अनुज के साथ-साथ अनुज की भाभी बरखा भी इस जाल में फंसते नजर आ रहे हैं।
बता दें हाल ही में माया यानि छवि पांडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
जिसमें वह अनुपमा की भाभी बरखा के साथ डांस करते नजर आ रही हैं।
इस वीडियो में दोनों इंग्लिश गाने डीड यू चेक ऑन मी में डांस करते नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में दोनों ने साड़ी पहन रखी है। दोनों ही काफी सुंदर लग रहे हैं।
हाल ही के एपिसोड में दिखाया गया कि माया अपनी दुख भरी कहानी सुनाती है, माया कहती हैं कि उन्होंने एक क्लब डांसर के रूप में काम किया है।
माया की कहानी सुनकर अनुपमा को काफी दया आ जाती है।
आने वाले एपिसोड में देखने मिलगा कि अनुज माया को गलत समझने के लिए माफी मांगते है।
आने वाले एपिसोड में अनुपमा के लिए सब कुछ गड़बड़ होने वाला है क्योंकि अनु के पिता कोई और नहीं बल्कि खुद अनुज हैं।
वनराज ने परितोष को घर से बाहर निकाल दिया और माया ने अपनी बेटी को वापस मांग लिया
अब अनुज सच्चाई का खुलासा करने वाले हैं और कुछ प्रमुख सबूत दिखाने वाले हैं।
वहीं छोटी अनु का डीएनए टेस्ट ट्रैक देखना को मिलने वाला है।