कहानी में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.

अनुपमा में अब तक पाखी की शादी और उसके ड्रामे के बाद अनु-अनुज छुट्टियों के लिए निकलते दिखाए गए थे

वहां रास्ते में कुछ गुंडे उनपर हमला कर देते हैं,

जिसके बाद अनुज और अनु सड़क पर लहु-लुहान पड़े दिखाए जाते हैं.

 हादसे के बाद अनुपमा  की याददाश्त चली जाएगी, 

वह अनुज और उसके प्यार को भूल जाएगी और खुद को वनराज की पत्नी समझने लगेगी.

रिपोर्ट्स की मानें तो अनु की याददाश्त हो जाएगी और वह भूल जाएगी कि वनराज ने कभी उसे धोखा दिया था

वह उस समय में पहुंच जाएगी जब वह भोली-भाली पति की सेवा में लगी पत्नी थी

अनुपमा खुद को वनराज की पत्नी मान लेगी तो काव्या  का भी वही ग्रे अवतार यानी विलेन वाला रूप लौट आएगा

फिलहाल अनुपमा की कहानी में काव्या और अनु के रिश्ते को ना दोस्त ना सौतन का दिखाया जा रहा है

हादसे के बाद अनुज का क्या होगा, ये अभी कहना मुश्किल है.

अब अनुपमा की याददाश्त जाने पर अनुज बुरी तरह टूट तो जाएगा

लेकिन वह अनु के लिए जब उससे 26 साल दूर रह सकता है तो यह प्यार की परीक्षा तो वह आसानी से पार कर जाएगा.

आखिर मेकर्स भी यह बात जानते हैं कि आखिर में अनु और अनुज को उन्हें मिलाना ही होगा