अनुपमा सीरियल  में इन दिनों खूब सारे मसालेदार ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं.

जहां एक तरफ डिंपल को न्याय दिलाने के लिए अनुपमा पूरी जान लगा दे रही है.

अनुपमा सीरियल  के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल और बवाल देखने को मिलने वाला है.

रेपिस्ट यानी मनन मेहता का बाप विजेंद्र मेहता अनुपमा का किडनैप कराने की कोशिश करेगा

लेकिन अनुपमा ऐसी बाजी खेलेगी जो विलेन को औंधे मुंह गिरने पर मजबूर करेगी.

अनुपमा के आज के एपिसोड में डिंपल का एक्शन देखने को मिलने वाला है.

पुलिस को अपने कंट्रोल में करने की कोशिश में लगा रेपिस्ट का बाप अपनी ही करनी भुगतता नजर आएगा.

डिंपल लेटेस्ट एपिसोड में फेसबुक लाइव  पर अपने साथ हुए हादसे के बारे में बताएगी.

साथ ही डिंपल बताएगी किस तरह से हादसे के बाद उसे और उसकी मदद करने वालों को परेशान किया जा रहा है.

डिंपल  के फेसबुक लाइव के बाद खूब सारी मीडिया और औरतें रेपिस्ट मनन मेहता औऱ उसके बाप विजेंद्र मेहता के घर पहुंच जाएगी.

मीडिया के पहुंचने के बाद विजेंद्र मेहता सवालों के कटघरे में खड़ा नजर आएगा.

वहीं अनुपमा और विजेंद्र मेहता का आमना-सामना देखने को मिलेगा.

वनराज  एक बार फिर से अपने दबाने वाले रवैये का इस्तेमाल करते हुए किंजल और काव्या को घर से बाहर जाने से मना करता दिखेगा.

वनराज को इस मामले में उसकी मां यानी लीला शाह का पूरा सपोर्ट मिलेगा.

कहानी में आगे कई सारे ट्विस्ट देखने को मिलेगा, अनुपमा के अपडेट्स जानने के लिए आप हमारे साथ जुड़े रह सकते हैं.