अनुपमा में आने वाले एपिसोड्स में कुछ बहुत बुरी और शॉकिंग चीजें हो सकती हैं! बता दें कि स्पॉइलर्स के हिसाब से
अपकमिंग एपिसोड्स में अनुपमा और अनुज की लव स्टोरी का एक दर्दनाक अंत हो सकता है
इसकी वजह अनुपमा की एक 'बेटी' की डेथ होगी. आइए इस बारे में डिटेल में जानते हैं...
'अनुपमा' में एक बहुत बड़ा हादसा होने वाला है.
बता दें कि आने वाले एपिसोड्स में अनुपमा और अनुज की 'छोटी अनु' अपनी किसी दोस्त से मिलने उसके फार्महाउज पर जा रही होगी जब गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाएगा
इस एक्सीडेंट में 'छोटी अनु' गंभीर रूप से घायल हो जाएगी और फिर अपने माता-पिता की गोद में दम तोड़ देगी.
अनुज और अनुपमा, जो अपनी केमिस्ट्री और लव स्टोरी की वजह से जाने जाते हैं, आने वाले एपिसोड्स में शायद अलग हो जाएंगे
'छोटी अनु' की डेथ से दोनों को बहुत बाद धक्का लगेगा जिसके बाद अनुज अनुपमा से अलग होने का फैसला करेगा
हो सकता है कि आने वाले समय में दोनों तलाक ले लें और 'MaAn' की लव स्टोरी का 'द एंड' हो जाए.
मकर संक्रति में हो रहा सूर्य गोचर इन राशियों की होगी बल्ले-बल्ले
एपिसोड्स में देखा जा सकता है
अनुपमा ने अनुज को दी रोमांटिक सरप्राइज,सीन ने मचाई हलचल
कि काफी समय से अनुज अनुपमा को वॉर्न कर रहे हैं
कि वो शाह परिवार से ज्यादा ध्यान 'छोटी अनु' और कपाड़िया परिवार को दें
लेकिन अनुपमा सबकुछ मैनेज करने के चक्कर में अनुज की बात नहीं सुन रही हैं.
अनुपमा एक ऐसा टीवी सीरियल है जो कब से चल रहा है और टीआरपी के मामले में इसे कोई टक्कर नहीं दे पा रहा है.
बता दें कि इस टॉप रेटेड शो में काफी ड्रामा होता है और मेन लीड 'अनुपमा' इस समय भी कई परेशानियों से जूझ रही हैं,
कई जिम्मेदारियों में बटी हुई हैं.
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट-सई को रंगे हाथों पकड़ेगी पाखी, पति के इस धोखे का लेगी बदला
अनुपमा में आने वाले एपिसोड्स में कुछ बहुत बुरी और शॉकिंग चीजें हो सकती हैं!
बता दें कि स्पॉइलर्स के हिसाब से, अपकमिंग एपिसोड्स में अनुपमा और अनुज की लव स्टोरी का एक दर्दनाक अंत हो सकता है
शतक जड़ने के बाद भी सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया से किया जाएगा बाहर